बीबीपुर झील मामले को लेकर सैकड़ो किसान आज सिंचाई विभाग कार्यालय ज्योतिसर के सामने डटे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन पिहोवा नेतृत्व में यह पंचायत चल रही है। जिसमें 12 गांव से कई सैकड़ो की शान पहुंचे हैं। किसान नेता प्रिंस वड़ैच ने जानकारी देते हुए बताया कि बीबीपुर झील कोई झील नहीं बल्कि वह किसानों की मलकियत भूमि है। जिसमें हर वर्ष प्रशासन पानी छोड़ देता है।