गुरारु प्रखंड के देवकली गांव में शनिवार को दोपहर 2 बजे बड़ा हादसा हो गया, जब आहर में डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान देवकली गांव निवासी रमंती देवी (30 वर्ष), पति संतोष मांझी और फूलमनिया देवी (40 वर्ष), पति मुन्ना मांझी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं आहर के पास किसी कार्य से गई थीं।