सीहोर में भोपाल इंदौर हाईवे पर स्थित लसूडिया परिहार गांव के पास एक बड़ा पुलिस आपरेशन चलाया गया इंदौर पुलिस एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी दरबार ढाबे के पास स्कॉर्पियो को रोका गया इस दौरान गाड़ी मे सवार 5 में से एक युवक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला पुलिस ने अन्य चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया फरार आरोपी की तलाश मे पुलिस ने आसपास के फार्म हाउस और खेतो मे।