शामगढ़ के परासली रोड पर काफी समय पूर्व शासन के द्वारा बनाया गया था बच्चों के खेलने के लिए लाखों रुपए खर्च कर खेल मैदान काफी समय बीत जाने के बाद भी उद्घाटन नहीं हुआ। परंतु चोरों ने दरवाजे खिड़की खोलकर खेल मैदान का उद्घाटन कर दिया पहुंचा दिया जर्जर हालत में, दिखाई दे रहा है लावारिस, काफी समय से पड़े होने के कारण खेल मैदान में लगे खिड़की दरवाजे तोड़कर ले गए।