एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संचालित अभियान के तहत पुलिस थाना सदर करौली की गठित टीम ने रूपयों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए तीन जुआरीओं में नेमी उर्फ नेमू, सीताराम व शिवजी मीना निवासी गुनेसरा को गोपालपुर मोड से गिरफ्तार करने सहित ₹3500 राशि बरामद की। आरोपीयों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है