मिलाद-उन-नबी व करमा पर्व को लेकर सतबरवा में शांति समिति की बैठक, कई गांव के लोग शामिल । मिलाद-उन-नबी और करमा पर्व को लेकर सोमवार को 4 बजे सतबरवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने किया।