वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान साहिल उर्फ बाबा के रूप में हुई है। इसके पास से चोरी के 4 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद हरी नगर, विकासपुरी, मोहन गार्डन और इंद्रपुरी थाना के चार मामलों का खुलासा किया गया है।