मुरैना ज़िले के दिमनी कस्बे में आज शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा। घरेलू सिलेंडर लेने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक को खुर्द मोड़ पर तेज़ रफ़्तार शिफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अरबाज, राजा और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज जारी है। कार चालक फरार,दिमनी थमा पुलिस तलाश में जुटी।