DM नीलाभ सक्सेना ने बताया कि राजस्थान में भारी बारिश के कारण कोटा बैराज से जल निकासी के तहत केंद्रीय जल आयोग चम्बल मण्डल राजस्थान जयपुर के अधिशासी अभियंता की सूचना के अनुसार चम्बल नदी का जलस्तर बढने को लेकर खतरे के निशान से उपर की स्थिति का जमीनी जायजा शनिवार को लेने सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को सतत निगरानी रख आपदा से निपटने के निर्देश दिए।