दौसा जिले सहित सिकराय में 20 साल बाद लगातार दूसरे साल हुई बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया है। पिछले कई दिन से हो रही लगातार बारिश से बांधों में पानी की आवक बढ़ रही है। शुक्रवार सुबह 11 बजेतक 39 में से 34 बांधों में पानी की आवक हो चुकी है। इनमें से 12 बांध लबालब भर चुके हैं, जबकि 11 बांधों पर चादर चल रही है। कालाखोह बांध क्षेत्र के करीब 25 गांव को लाभ