इंदिरापुरम स्थित ट्राइन टावर सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान निवासियों ने आज जमकर प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर टीएनटी ने फ्लैट बेचते समय स्विमिंग पूल, क्लब हाउस, पर्याप्त पार्किंग, बच्चों के खेलने की जगह और बेहतर सुविधाएँ देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इनमें से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।