जनपद के महोली थाना क्षेत्र के नन्ही कटिघरा गांव में चाट के ठेले पर हुए विवाद के चलते दबंगों ने परिवार को जमकर पीट दिया दबंग की पिटाई से पिता पुत्र दोनों जख्मी हुए थे। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां से डॉक्टर ने बुजुर्ग व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।