पाखर में एक भैंस खुले कुएं में गिर गई।जानकारी पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मंगलवार शाम 4 बजे क्रेन की सहायता से भैंस को बाहर निकाला।भैंस की सांप के काटने से मौत हो गई।सर्प मित्र ने सांप को जिंदा पकड़ लिया।मौके पर पशु चिकित्सक ने पहुंचकर भैंस को मृत घोषित कर दिया।जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने किसान को मुआवजे की मांग की है।