रुड़की की भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांजा माजरा गांव में निवासी सागर को पुलिस ने उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। सागर पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा था। 24 अगस्त को सागर की पत्नी सपना की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने सागर को गिरफ्तार कर लिया है।