नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के मलाही टोला वार्ड संख्या-3 में रविवार - सोमवार के मध्य रात्री करीब एक बजे भीषण आग लगने से एक गरीब परिवार का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, राजेश पंडित के बर्तन पकाने वाले आहवा से उठी चिंगारी ने राम हरि निषाद के घर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई।