अनविभागीय अधिकारी बांधवगढ राजस्व ने संतोष कोल पिता नगई कोल उम्र 40 साल की कइली सांप व्दारा अंगूठे मे काटने उपरांत अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर निकटतम वैध वारिस पत्नी शिवकुमारी कोल को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। बता दे की सर्प दंस से मृत्यु होने पर जिले भर में सभी पड़ित परिवार को जीवन यापन हेतु आश्रितों को सहायता राशि दी जाति है ।