केमर पट्टी के बेलेश्वर धाम में पंच पुराण कथा का विधि- विधान के साथ शुभारंभ हुआ।जिसमें श्रद्धालुओ ने कथा श्रवण कर व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया।कथा प्रारम्भ से पूर्व श्रद्धालुओ ने बालगंगा नदी से पवित्र जल लेकर कलश यात्रा निकाली।कथा आयोजक भगवती प्रसाद भट्ट ने कहा कि विश्व कल्याण एवम क्षेत्र में सुख एवम सुख समृद्धि के उद्देश्य से पंच पुराणो का आयोजन किया गया है।