दमोह कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाड़ाघाट में वृद्ध महिला की सांप के काटने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक गाड़ाघाट निवासी जनकरानी पति फूलचंद पाल उम्र 65 वर्ष अपने घर में सो रही थी। वहीं रविवार रात करीब 11 बजे उन्हें सोते वक्त सांप ने काट लिया। जिनकी मौत हो गई। वहीं आज सोमवार दोपहर 1 बजे शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।