बोकारो जिले में जमीन घोटाले का एक नया मामला उजागर हुआ है, जहां चास अंचल क्षेत्र के खम्हारबेंदी मौजा में रैयती जमीन को फर्जी कागजात के सहारे कब्जा कर बिल्डर को बेचने का गंभीर आरोप कांग्रेस नेता जवाहरलाल माहथा और उनके परिवार पर लगाया गया है।मामले का खुलासा रैयत मृत्युंजय चौधरी ने किया है, जिन्होंने डीसी अजय नाथ झा को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि खाता।