हरितालिका व्रत (तीज) को लेकर सोमवार को सुहागिन महिलाएं बाढ़ के उमानाथ घाट पर सैकड़ों की संख्या में गंगा स्नान करने पहुंची। सोमवार को लगभग 11 बजे महिलाओं ने बताया कि आज नहाय खाय का दिन है । मंगलवार को तीज है। तीज के दिन महिलाएं दिनभर उपवास रख कर रात्रि में गौरा गणेश और भोले शंकर की पूजा करती है।