डुमरियागंज स्थित राप्ती नदी का जलस्तर फिर एक बार बढ़ रहा है। राप्ती नदी बैदौला मंदिर के पास एवं बगहवा की तरफ कटान कर रही है ।जिसको लेकर स्थानीय लोगों में परेशानी देखी जा सकती है।इस मामले में आईसीडीसी के सहायक अभियंता अमित कुमार माल ने बताया कि परियोजना पहले से स्वीकृत है टेंडर होना बाकी है फिलहाल स्थिति पर विभाग नजर बनाए हुए हैं।