शहर के अर्गाघाट, जेपी नगर उसरी नदी तट समेत विभिन्न नदी तालाबो में पिंडी विसर्जन के साथ ही बुधवार को हरियालिका तीज व्रत समाप्त हो गया।इस दौरान नदी घाटों और जलाशयों में सुबह 5 बजे से ही महिलाओं की भीड़ देखी गई। महिलाएं बारी-बारी से नदी और तालाब के घाटों पर विधि विधान से पिंडी का विसर्जन किया और भगवान शिव पार्वती की आराधना की।।