सोनहा थाना क्षेत्र के कुल्हुई गांव में देवरानी व जेठानी में हुआ विवाद देवरानी ने जेठानी व उसकी लड़की को जमकर पीटा दोनों हुए घायल । दोनों घायलों का रूधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज। थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया राधा देवी पत्नी राम जियावान व रागिनी दोनों घायल हो गए थे। राम जियावन के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है ।