7 सितंबर को पूर्णिमा पर सबसे बड़ा और साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा। इसी दिन पितृपक्ष श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है। 6 सितंबर को गुनाहों में ज्योतिषाचार्य भुवनेश्वर शास्त्री पर्णकुटी ने बताया, 7 सितंबर दोपहर 12:57 पर सूतक शुरू होगा जो 8 सितंबर रात 1:28 पर समाप्त होगा। इस दौरान ग्रहण काल 7 सितंबर को रात्रि 9:30 बजे के बाद से 8 सितंबर की रात 1:28 तक रहेगा।