खातेगांव विकासखंड के आदिवासी बहुल गांव निवारदी के किसानों ने गुरुवार शाम 5:00 बजे तहसील कार्यालय हर गांव पहुंचकर तहसीलदार को सोयाबीन फसल में मोजैक रोग लगे की शिकायत करते हुए कृषि विभाग से तुरंत ही टीम भेज कर सोयाबीन फसल की जांच करने का आग्रह किया है तथा जो फसल नष्ट हो गई उसका मुआवजा व बीमा दिलाने का आग्रह भी किया है