टैगोर गार्डन में हुए हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखता है कि कैसे एक बड़ा बिजली का खंबा अचानक मेन रोड पर गिर पड़ा। खंबे के ऊपर लगा बिजली का बॉक्स भी साथ में गिरा और वो बॉक्स वाला हिस्सा एक स्कूटी सवार महिला की स्कूटी पर जा गिरा। इस फुटेज ने संबंधित विभाग की लापरवाही को भी उजागर किया है, जो बिजली खंबों की रखरखाव नहीं करता।