ग्राम बमोरी कला के नए बाजार में किराने की दुकान पर सोमवार को दुकान खोलते समय काला कोबरा सांप नजर आने पर स्नैक कैचर जसवंत सिंह चौधरी ने 5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया गया। दुकानदार महावीर बंसल ने सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि दुकान खोलते समय कोबरा सांप नजर आया जो दुकान के सामानो के नीचे छिप गया। बाद में स्नैक कैचर जसवंत सिंह को सूचना देकर...