वार्ड 27 में गन्दे पानी की निकासी का नाला टूटने से गुलपुरा मोड़ पर गन्दा पानी एकत्रित होने के विरोध में लोगों ने प्र्रदर्शन कर पानी की निकासी की माँग की। सोमवीर सुड्डा व अन्य लोगों ने प्रदर्शन कर बताया कि शहर के गन्दे पानी की निकासी के लिए गुलपुरा मोड़ होकर गोशाला बीहड़ में डिगी में निकासी की जाती है, लेकिन डिग्गी ऑवर फलो होने के गुलपुरा मोड़ पर पानी भर गया।