पिछले सप्ताह बारिश से जलभराव व अतिवृष्टि की चपेट में आने से प्रभावित जिला करौली के सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत अमरवाड के आडाडूंगर व दुदराई गाँव में जलभराव से पीड़ित ग्रामीणों से सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने शुक्रवार को आडाडूंगर व दुदराई गाँव में पंहुच वस्तुस्थिति से रुबरु होकर समधान के अधिकारियों को निर्देश के साथ शीघ्र गिरदावरी करावाकर किसानों को राहत दे।