मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने रविवार सुबह बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में शासकीय एकलव्य कन्या छात्रावास की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बालिकाओं की सिकल सेल एनीमिया जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, महावारी स्वच्छता, किशोरी स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर परामर्श प्रदान किया गया।