संतकबीरनगर लाख शिकायतों के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधा कला की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी समय पर नहीं पहुंचते,कई बार ड्यूटी से जल्दी चले जाते हैं मरीजों का आरोप है कि डॉक्टर के न रहने पर फार्मासिस्ट खुद इलाज करता है और शिकायत करने पर उल्टा धमकी दी जाती है शनिवार को भी कई मरीज बिना इलाज लौट गए।