बनमनखी:मंगलवार को बनमनखी स्थित कैनरा बैंक के समीप खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि शॉट सर्किट के कारण यह घटना घटी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।पीड़ित वाहन मालिक की पहचान सहरसा जिले के प्रदीप कुमार बताए जा रहे हैं।