ग्वालियर में पुलिस को देखकर दौड़ गई लाश सोशल मीडिया पर रील की दीवानगी इस हद तक पहुंच गई है कि एक युवक ने वीरपुर बांध में 20 मिनट तक पानी में लाश की तरह पड़े हुए वीडियो शूट कराया। आसपास से गुजर रहे लोगों को ऐसा लगा की हकीकत में कोई व्यक्ति डूब गया है जिसकी लाश किनारे पर आ गई है क्योंकि वीरपुर बंद लगातार बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गया है।