ग्राम सदना से 14 वर्षीय किशोरी लापता, एक माह बाद भी नहीं मिला सुराग छतरपुर। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदना ग्राम निवासी 14 वर्षीय नाबालिग राधा पाल एक महीने पहले बागेश्वर धाम, गढ़ा से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं। राधा पाल, जो तिजवा पाल की बेटी हैं, की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी गई है।