फुरसतगंज (अमेठी)जायस थाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे मीरा मऊ में सांप के काटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना रात्रि में सोते समय करीब 1 बजे की है। मृतकों में शकीला पत्नी वसीम (35 वर्ष) और सईमा पुत्री जहीर 15 है। परिजनों के अनुसार, दोनों महिलाएं सो रही थीं जब सांप ने उन्हें काट लिया।