सुवासरा बसई की चंबल नदी में पानी की आवक बड़ी लगातार पानी की आवक के चलते चंबल नदी का जल स्तर भी बढ़ता हुआ दिखाई दिया। इंदौर उज्जैन क्षेत्र में हो रही बारिश से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा इसी जलस्तर के चलते चंबल नदी में भी पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच गांधी सागर का जलस्तर 13.7 के करीब पहुंचा। चंबल बांध के तीन छोटे सलोज गेट खोले गए जल स्तर बढ़ा।