केसपा में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को यज्ञशाला में प्रभातफेरी के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड जुटी। प्रभातफेरी के बाद सभी ने मां तारा मंदिर में पूजा अर्चना की। संध्या 7 बजे से देर रात तक स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कथा सुनाई। आयोजन समिति के अध्यक्ष कामता शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, हिमांशु शेखर आदि सक्रिय रहे।