मुसाबनी प्रखण्ड के बेनाशोल पंचायत की मुखिया शुकुरमुनि हेम्ब्रम ने बेनाशोल पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विलुप्त प्राय जनजाति शबर टोलों का भ्रमण किया। जिला प्रशासन की टीम के साथ मुखिया शुकुरमुनि हेम्ब्रम ने सबर जनजाति के लिये कराये जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना का निरीक्षण किया।