जालौर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के आसाणा गांव के पास जवाई नदी में मंगलवार को बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। नदी किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी और 6 जोड़ी जूते मिलने के बाद 6 लोगों के डूबने की आशंका गहरा गई है। सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची है। थानाधिकारी ने मंगलवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जांच की जा रही है।