कोंडागांव मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति ने क्षेत्रवासियों की परेशानियों को चरम पर पहुँचा दिया है। खस्ताहाल सड़क और लगातार बारिश से बने गड्ढों में फंसकर सैकड़ों माइंस के ट्रक पिछले पांच दिनों से जाम में जकड़े हुए हैं। वहीं, इस आपदा जैसी स्थिति में छत्तीसगढ़ ड्राइवर एवं मजदूर संगठन ने आगे आकर फंसे ट्रक चालकों और हेल्परों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की है