अगले 13, 15, 16 और 19 सितंबर को चलने वाली टाटा गुआ टाटा मेमू ट्रेन, 16 से 19 सितंबर तक चलने वाली टाटा बड़बिल मेमू ट्रेन, और 17 से 20 सितंबर तक चलने वाली बड़बिल टाटा तथा टाटा गुआ टाटा मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। पुरी बड़बिल एक्सप्रेस ट्रेन का नोवामुंडी में ठहराव 15 और 16 सितंबर को नहीं होगा।जबकि बड़बिल पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को रेशेडुल किया गया है।