गुरुवार 5 बजे थाना गौरा चौराहा में शांति भंग के मामले में 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा- 170/126/135 BNSS की कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने बताया विनय निवासी मुडीला नौबस्ता,लालमन,विनोद निवासी ग्राम गौरा चौराहा,रमेश निवासी ग्राम बड़की बिजुरिया थाना गौरा चौराहा को गिरफ्तार किया गया है।