डीपीसी विपिन कुमार ने गुरुवार अपराह्न करीब 3 बजे चकनयापाडा़ में भीएचएनडी शिवीर का किया अवलोकन किया|मालुम हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत चकनयापाडा़ में आयोजित शिविर का अवलोकन डीपीसी विपिन कुमार ने की| इस दौरान उन्होंने नियमित टीकाकरण की हर गतिविधियों की जांच की |