कजरी तीज के अवसर बलरामपुर नगर के झारखंडी महादेव मंदिर में सुबह से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा, बड़ी संख्या में भक्तों ने कतारबद्ध तरीके से हर हर महादेव के नारे के साथ जलाभिषेक किया। साथ ही भोर से ही कांवड़िये राप्ती नदी के सिसई घाट से जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक करते नजर आए।