अशोकनगर के नए बस स्टैंड पर दीनदयाल रसोई योजना के तहत भोजनालय का संचालन जल्द शुरू होगा। कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शाम 5 बजे इस संबंध में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। नगरपालिका सीएमओ विनोद उन्नीतान ने बताया कि रसोई के संचालन के लिए निविदाएं मांगी गई थीं। 4 अगस्त 2025 तक चार संस्थाओं से प्रस्ताव मिले।