पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SDPO पाकुड़ के नेतृत्व में मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान नसीपुर चौक स्थित नसिबूल के चाय दुकान के पास से अमीरूल इस्लाम उर्फ आपेल उम्र 54 वर्ष, चेंगाडांगा को प्रतिबंधित लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया गया। मालपहाड़ी ओपी कांड संख्या 243/25 दर्ज किया, जानकारी ओपी प्रभारी RK गुप्ता ने मंगलवार 4:40 बजे दी ।