शनिवार 3 बजे के आसपास सैंज सड़क पर गर्भवती गाय की मोके पर पहुंचें चिकत्सको ने बचायी जान वही इस दौरान चिकत्सको ने बताया की।बछड़ा नहीं था पूर्ण रूप से विकसित। वही इस दौरान उन्होंने यह भी बताया की पशुओं को जंगलों और सड़कों के किनारे मत छोड़े। क्योंकि जंगली जानवरों और गाड़ियों के कारण पशुओं को नुकसान पहुंचता है। और दुर्घटनाओं का खतरा भी इस दौरान बना रहता है।