बसखारी ब्लॉक के नौरहनी रामपुर के गनेशपुर में सफाई कर्मी पद पर कार्यरत वीरेंद्र कुमार की मौत के बाद शनिवार शाम 5 बजे समसुद्दीन पुर स्थित उनके घर पहुंच कर एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह और सैकड़ो सफाई कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही मृतके के आश्रित परिजनों को हर स्तर पर मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि उक्त सफाई कर्मी की मौत से पूरा विभाग आहत है।