कालपी नगर में सोमवार देर रात 10:30 बजे बुंदेलखंड की सदियों पुरानी लोक परंपरा टेसू की बारात धूमधाम से निकाली गई, बारात में दर्जनों बच्चे और युवक पारंपरिक वेशभूषा में बाराती बनकर शामिल हुए और वे ढोल नगाड़ों पर टेसू के गीतों पर नाचते-गाते हुए आगे बढ़ रहे थे, वही विधि-विधान के साथ झिंझिया टेसू का विवाह संपन्न किया गया, यह बुंदेलखंड की एक सदियों पुरानी परंपरा है।