यमुना के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पानीपत प्रशासन अलर्ट।ताजेवाला से करीब 3 लाख 30 हजार क्युसिक पानी छोड़ा गया, मंगलवार की रात को पानी जिले के क्षेत्र से गुजरना था, पानी की गुजरने कि दहशत आम और खास सभी को थी। डीसी व एसपी 24 घंटे स्थिति पर नजर बनाए हुए है, परन्तु अब पानी धीरे धीरे कम हो रहा है ग्रामीणों ने भी पानी के कम होने से सुकून की सांस ली है।